17 April 2025 Current Affairs in Hindi By Rapid Current Affairs

Today is the special day of the 17 April and we have brought the list of the most important current affairs and other questions and answers. Kindly find the details about the important questions and answers.

Download Monthly Current Affairs PDF

प्रश्न- 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का ख़िताब किस राज्य ने जीता?

उत्तर- पंजाब 

प्रश्न- पंजाब ने किस राज्य की टीम को हराकर 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता?

उत्तर- मध्य प्रदेश

प्रश्न- हाल ही में किसने गुजरात के नर्मदा में प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया?

उत्तर- डॉ. एस जयशंकर

प्रश्न- ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भारत की तरफ से कौन भाग लेंगे?

उत्तर- केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

प्रश्न- भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में कितने अरब डॉलर की वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात किया?

उत्तर- 820 अरब डॉलर

प्रश्न- हाल ही में किसे 7 वर्ष के लिए गैबॉन का राष्ट्रपति चुना गया?

उत्तर- ब्राइस ओलिगुई नुगुएमा

प्रश्न- हाल ही में किसे IWLF एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया?

उत्तर- मीराबाई चानू 

प्रश्न- ISSF वर्ल्ड कप 2025 में 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने कौन सा पदक जीता?

उत्तर- कांस्य पदक

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र-राज्य संबंधों की समीक्षा के लिए कुरियन जोसेफ समिति का गठन किया?

उत्तर- तमिलनाडु 

Leave a Comment