18 March 2025 Current Affairs by Rapid Current Affairs
18 March 2025 Current Affairs by Rapid Current Affairs is the most important for all competitive exams. To make this easy and simple we have added the all questions and answers in the one liner so that everyone can save their time.
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच में किसे ” मैन ऑफ द मैच ” चुना गया?
उत्तर- हरमनप्रीत कौर
प्रश्न- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 33 वें जज कौन बने?
उत्तर- जस्टिस जॉयमाला बागची
प्रश्न- हाल ही में किसने W-35 नोंथाबुरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीता?
उत्तर- रश्मिका और वैदेही
प्रश्न- किस टीम ने ऐतिहासिक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीता?
उत्तर- इंडिया मास्टर्स
प्रश्न- हाल ही में भारत के साथ किस देश ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया?
उत्तर- न्यूजीलैंड
प्रश्न- स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारत ने कितने पदक जीते?
उत्तर- 33 पदक
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 में पर्पल कैप किस खिलाडी को मिला?
उत्तर- अमेलिया केर
प्रश्न- आयुध निर्माण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर- 18 मार्च
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया था?
उत्तर- ब्रेबोर्न स्टेडियम
प्रश्न- नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के 10 वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी