Today is the 31 March 2025 and this day has come with most important questions for coming govt exam Bank, SSC, Railway and other competitive exams. To help the candidates we have provided the current affairs questions of March month PDF.
प्रश्न- किस शहर में 47 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया ?
उत्तर- लखनऊ
प्रश्न- हाल ही में L&T फाइनेंस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया ?
उत्तर- जसप्रीत बुमराह
प्रश्न- किस दो देशों के बीच नौसैनिक अभ्यास ” इंद्र 2025 ” शुरू हुआ ?
उत्तर- भारत और रूस
प्रश्न- हाल ही में दुनिया की पांचवी सबसे अमीर महिला कौन बनी ?
उत्तर- रोशनी नाडार मल्होत्रा
प्रश्न- मध्य प्रदेश सरकार किस राज्य के साथ संबंधों को मजबूत करने के गंगा – नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर पर काम कर रही है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न- हाल ही में कौन सा शहर एशिया के अरबपतियों की राजधानी बना ?
उत्तर- शंघाई
प्रश्न- फीफा क्लब विश्व कप 2025 विजेता को मिलेगी कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी ?
उत्तर- 125 मिलियन डॉलर
प्रश्न- हाल ही में किस शहर में भारतीय सशस्त्र बलो ने तीनो सेनाओ का अभ्यास ” प्रचंड प्रहार ” आयोजित किया गया ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- 2025 का एबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
उत्तर- मसाकी काशीवारा
प्रश्न- हाल ही में किस देश में घोडा जात्रा समारोह का आयोजन किया गया ?
उत्तर- नेपाल
प्रश्न- हाल ही में किसे HUL में खाद्य पदार्थ के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर- रजनीत कोहली